Tuesday, September 1, 2009

हाल-ऐ-दिल

कोई तो सबब होगा उनका रूठ जाने का
ख़त्म जो हो गया है सिलसिला ज़माने का!!

गैर के पहलु मे सरे बज्म सज़े बैठे है
अंदाज़ दिलकश निकला है हमे जलाने का !!

घर से निकले थे ले के दिल मे आरजू - ए- शमा
जल गए खाक मे नतीजा है दिल लगाने का !!

अब किसी से नहीं उम्मीद-ए-वफ़ा क्या जीना
इंतजार बेकार है महबूब अब उनके आने का !!
---------------

तेरी सांसो की महक आज भी महकाती है !
गुजरे लम्हों की हर याद यु चली आती है !

ऐ गुल हसंना मन है मेरे जख्मों पर,
उनकी नाज़ों अदा गज़ब ढाती है !

खिला करते थे जहाँ फूल कभी उल्फत के ,
ग़म की परछाई उसी गुलशन में मुस्काती है !

उम्मीद-ऐ-वफ़ा के दमन को संभाले रखना ऐ "महबूब",
सुना है सच्ची मोहोब्त मिल भी जाती है !

---------------

इक उल्फत ही गुनाह फक्त करता है आदमी !
ता जिंदगी फिर किस किस से लड़ता है आदमी !!

कभी आंसू कभी आहे कभी फरियाद और सिसकी
क़यामत के दौर से यु गुजरता है आदमी !!

दुनिया के हादसों को तोह सह भी ले कोई
खा के अपनों से चोट बिखरता है आदमी !!

तेरी फुरकत मे भी जिन्दा है आके देख ले ऐ "महबूब"
कौन कहता है निकले रूह तोह मरता है आदमी !!

------------------

रहमत की हर बशर को दौलत नही मिलती
मनचाही महबूबा किसी को मोह्होबत नही मिलती !

वो और थे जो राहे-इश्क मे तारीख बना गए
लैला-मजनू सी नई नस्ल मे चाहत नही मिलती !

बदल गए दस्तूर-और-रस्म-ओ-रिवाज़ भी
ढूंढे से भी किसी मे नजाकत नही मिलती !!

उनको रहती है मिलने की शिकायत हमेशा
क्या करे "महबूब" हुस्न वालो से अपनी तबीयत नही मिलती !!!

Saturday, May 30, 2009

Business Planning

What's one very important attribute of a successful start-up? Is it the brilliant idea? Continuous innovation? or the plain old execution? All of the above are important for the young company to survive and flourish. However, I am planning to few of my own, I have realized that focus on execution is key. There are tons of examples of companies that had just another product like many others but out shined the rest with pure focus on execution. It's at any day better to bring a quality product with me too features on time vs. one with whiz bang features a year late.

Now, how do you build an execution machine? Focus, Focus, Focus. Focus on one thing for the entire team to strive for. Focus on building the team with members who have built the same into production many times before. Focus on building a quality product to solve a need in the market. Let us focus on each one of these criteria to understand a bit better.

Focus is everything in a start-up. It pays for the development team to focus on delivering one product. It pays for the marketing/sales team to focus on one market. It may even pay to keep the focus on requirements from a carefully chosen one customer. The focus delivers a solid understanding of the needs of the market and keeps the development team motivated to deliver one product. Distractions are too costly for any start-up that typically runs on a limited source of cash.

Now that you are focused on the right market with the right team, it is time to focus on the 'needs' of the market. It's very critical that the entire team understands and differentiates the 'needs' of the customer versus the 'wants' of the customers. This is not easy. It took me a couple of hard learned trials to grasp this concept. The customers will always want more for less. The market will always want everything for free. If the customer needs it, he will pay for it.

Friday, May 29, 2009

धर्म। समाज और गुरु

धर्म। समाज और गुरु ........

आज हम लोगो को कहते हुए सुनते है की आज हमारे पास जो भी है वोह हमारे गुरु जी की वजह से है, अगर गुरु जी ने रास्ता न दिखया होता तोह शायद हम कुछ और होते .........

आज यदि हम समाज की और एक नज़र घुमा के देखे तो पाएंगे की आज समाज में कई धर्म संसथान बन गए है ! कोई अम्मा है तोह कोई बापू और कोई परम पिता ............. ये सब लोग अपने आप को धर्म का के रहनुमा मानते है ये लोगो को जोड़ते नही तोड़ते है, किसी ने दल बना डाला तो किसी ने सेना .............

अपने अपने हितों के लिए लोगो के भविष्य से मजाक करना इनकी आदत सी हो गई है ...........

एक समय था जब सर्व धरम की बात की जाती थी ........... आज सिर्फ़ अपने पंथ अपने धर्म की बात की जाती है......... लोगो को समझाया जाता है की यहाँ रहे तोह ठीक नही तो भगवन तुम से मुह मोड़ लेगा......... क्या बात है भगवन के साथ भी कोन्त्रक्ट साइन कर के आए है हमारे समाज के ठेकेदार .......................

जिस देश को सोने की चिडिया कहा जाता है आज एस्सा क्या हुआ वोह आतंक , डर, और चोरो की नगरी बन गई है ................. कुछ चोर काले कपड़ो मई तोह कुछ सफ़ेद में बाकि बचे हुए खाकी वर्दी मई............. आल क्रेडिट गोएस तो आज के राज नेताओ को ! ...............

धर्म के नाम पे आज आतंक की इबारते लिखी जा रही है .......... मुग़ल बादशाह अकबर ने अपनेमहल मई भगवन श्री किशन का मन्दिर बनवाया था .......... क्या वो मुस्लमान नही थे...............

आज बापू कहते है हरी का नाम जपो ............. पिता जी कहते है सतमान जपो ......... क्या गुरु नानक मदीना नही गए थे ...........

समाज के ठेकेदारों से अप्पील है की देश को बताना छोड़ दे............... जिस दिन युवा जाग उठा उस दिन इन की खे़र नही......... और अब हम युवाओ को जिम्मेदारी उठानी है इससे समाज की अनुयायियों को मुहतोड़ जवाब देने की.................... मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्र्वारा सब एक है .......... देश एक है ......... हम हिन्दुस्तानी एक है .........

जय हो !!!!

Facebook Badge !!!

Followers