Showing posts with label UP lok sabha seats. Show all posts
Showing posts with label UP lok sabha seats. Show all posts

Friday, August 30, 2013

84 कोसी परिकरमा V/S 84 लोक सभा सीट

84 कोसी  परिकरमा   V/S   84 लोक सभा सीट

अभी कुछ दिन पहले ही पूरे देश ने एक राज्य और एक राजनतिक संगठन के बीच हुई ये कुश्ती  देखी !!

देखा  जाये तोह मसला कुछ भी नहीं था, कुछ धार्मिक प्रवर्ति के लोग अपने धर्म के सम्मान मे या चली आ रही परम्परा को पूर्ण करना चाहते थे ! पहले कुछ तड़का लगाया बीजेपी ने क्योकि मोदी जी को उत्तर प्रदेश से आने वाले चुनाव जो लड़वाने है, और उस तड़के को और लज़ीज़ बनाया समाजवादी पार्टी ने जो की आज तक केवल मुस्लिम समुदाय के बल पर सत्ता मे आई है, अब इससे संयोग कहे या कुछ और जहा एक तरफ 84 कोस की परिकर्मा है वही ये 84 का जादुई आकड़ा उत्तर प्रदेश की लोक सभा सीटो का भी है !

मै अपील करना चाहता हु मुस्लिम समाज से की अपने आपको ट्रंप कार्ड के तरीके से इस्तेमाल करवाना बंद करे, ये राजनेता किसी धर्म, समुदाय या मजहब को नहीं मानते इनका धर्म है पैसा और ईमान है कुर्सी जिस के लिए किसी भी हद्द तक जा सकते है, मै आपसे एक सवाल पूछना चाहता हु जब कभी भी आप लोग हर शुकरवार को या रमज़ान के पूरे  महीने मै दिल्ली , मुंबई, कलकत्ता, केरला, या किसी भी शहर मै नमाज़ अदा फरमाते है तब वह से आने जाने वाले रास्तो को बंद कर दिया जाता है जिससे हर आने जाने वाले इन्सान चाहे वोह मुस्लमान है हिन्दू है सिख है या इसाई सभी को समस्या होती है लेकिन क्या आप कोई भी एक ऐसा वाक्या बता सकते है जिसमे किसी और मजहब के इन्सान ने आपको आके परेशान किया हो, उस वक़्त आप लोगो की नमाज़ अदाएगी के लिए जिन पुलिस वालो को तनात किया जाता है वोह भी हिन्दू ही होता है, जब किसी और मजहब को आप से को शिकायत नहीं या कोई सम्पर्दायिक दंगा नहीं होता तोह 84 कोस की परिकर्मा से आप के मजहब को परेशानी केसे हो सकती है ! ये केवल एक राजनेतिक चाल है आप लोगो से मानसिक खिलवाड़ की आज अगर मुलायम और अखिलेश यादव हिन्दू यात्रा होने देंगे तोह शायद इन्हें डर है की आपका यानि मुस्लिम वोट इन से छीन ना जाये !

मुस्लिम समुदाय को इस बात को समझना चाहिए की जो यादव यानि के हिन्दू देवता भगवन श्री कृष्णा के वंशज कहलाने वाले समुदाय से होते हुए भी हिन्दुओ के प्रति उदारता न दिखा कर उन्हें जेल भेजने जेसे कार्य कर रहे है क्या वे यादव आपको समय आने पर नहीं छोड़ भाग जायेगे, आज ये 84 की यात्रा को केवल 84 सीटो की लड़ाई के लिए आप लोगो को मोहरा बना कर संग्राम का रूप दे रहे है !

आज जो आपको सुरक्षा प्रदान करने की बात कर रहे है ये वही लोग है जो अपने प्रदेश मे बड़ते हुए अपराधो को , गुंडा गर्दी , भरष्टाचार को नहीं रोक रहे और ऐसा वातावरण बना रहे है जहा ये कहना पड़ेगा की 84 कोसी  परिकरमा   V/S   84 लोक सभा सीटे !!

हमारे देश के राजनेता अपनी कुर्सी बचाने के लिए किसी भी हद्द तक जा सकते है ये इसका सीधा साधा उदहारण है !



* ये पोस्ट किसी भी राजनातिक पार्टी या इन्सान से जुड़ा हुआ नहीं है !

Facebook Badge !!!

Followers